Last modified on 18 जुलाई 2010, at 04:26

सूरज-८ / ओम पुरोहित ‘कागद’

आज था व्रत
सूरज रोटे का !

सूरज ने झांका
घरों में
कोई तो सुहागिन
निहारेगी मुझे
रोटी के सुराख से
परन्तु
न टूटा संन्नाटा
न सुहागिने थीं
न था घर में आटा !

भरे कंठ
सांझ ढ़ले
स्वयंमेव छिप गया सूरज !

अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"