Last modified on 9 जनवरी 2011, at 17:25

सूरज और मेमना / केदारनाथ अग्रवाल

घास का भूखा
घास जानता है, मेमना
सूरज नहीं जानता
बेघास की ऊँचाई
नहीं जानता मेमना

सूरज
सफेद दाग है
मेमने के लिए
न आग है
न प्रकाश
मेमने के लिए

रचनाकाल: ०३-०४-१९७०