Last modified on 13 नवम्बर 2008, at 14:42

सूर्योदय / बलदेव वंशी

सुरमई अंधकार था--
मछुआरी खपरैलों पर बिछा-बिछा
टूटि नवों पर रोया-सोया
भीतर-बाहर लिखा-दिखा
समूचे सागर पर अछोर
इसे बेचने आते हैं त्रिनेत्र !

लो !
देखते-देखते
आरक्त हो उठी
प्रति दिशा-दिशा
रंग गई प्रति लहर-लहर
खिल-खिला उठा राग-
अब जीवन जल
पुन: छलल छलल छलल...