Last modified on 17 मार्च 2017, at 11:12

सूर्य पिरामिड / विष्णुचन्द्र शर्मा

यहाँ चाँद का पिरामिड
सूर्य के पिरामिड का पड़ोसी है
और सभ्यता के चिन्ह बिखरे हैं
दूर तक।
सीढ़ियों की आड़ी रेखाओं में
जमी है मूर्तियाँ।
सिर्फ मैं हिम्मत बटोर रहा हूँ
धैर्य से 250 सीढ़ियाँ चढ़ने की!
सिर्फ पिरामिड के पत्थर जमे हैं इत्मीनान से!
सिर्फ सीढ़ियाँ बता रही हैं ऊँचाई की दिशा!
सिर्फ उत्साह से भरे यात्री खींच रहे हैं मेरी फोटो!
सिर्फ मेरे सामने
आकाश खोल रहा है अपना दिल।
सिर्फ नीचे पेड़ों को थामे ठहरी हैं बस्तियाँ
सिर्फ ऊँचाई पर मैं
मिथकीय सूर्य को खोज रहा हूँ
और बता रहा हूँ
यहाँ पर परंपरा चल कर खोलती है
प्रथाओं में सभ्यता का राज़।

-मैक्सिको में