Last modified on 26 नवम्बर 2017, at 14:58

सूर्य में से / रुस्तम

 
सूर्य में से
पत्ते गिरते थे।
सूर्य में से
पत्ते फैलते थे।
रोशनी से
भरे तल में
सूर्य चमकता था।
पृथ्वी चमकती थी।
पत्ते चमकते थे।