एक कवि जब कुछ लिख रहा होता है
या कोई संगीतज्ञ जब संगीत में डूबा होता है
या कोई भी सृजनशील व्यक्ति कर रहा होता एक नया सृजन
उस क्षण को पकड़िए, उसका अवलोकन करिये।
उस समय उनकी स्मृतियाँ गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध होती हैं
वो तब इस जमीन में नहीं रहते, संतुलन में नहीं रहते
तब वह दादियों के जादुई किस्से हो जाते हैं।
तब वह बुद्धों के देश के हिस्से हो जाते हैं।