Last modified on 27 अगस्त 2017, at 13:53

सोच की कुंठा / अर्चना कुमारी

कल रात बड़ी अजीब थी
सारी गालियां कमरे में बिखरी
मुंह चिढ़ा रही थी
सभ्य होने के ताने से
तकिए के सर में दर्द है

प्रेम में खुली हुई स्त्री
पुरुष का मान होती है
सत्ता के राजदंड से नहीं हांकी जाती
औरतें प्रेम वाली

दर्ज आपत्तियों का वंश चलता रहता है
व्यक्तिवाद की कोख में
समय की ललाट पर रक्त तिलक की तरह
सुशोभित प्रेम
नकारता है प्रश्नों का आधारहीन होना

पुरुष की भुजाओं में
नि:शंक स्त्री
उत्तर है
भयभीत कुंठाओं का।