सोता रहेगा मौसम-मौसम
रोता रहेगा मौसम-मौसम
क्या पाएगा आज जो कांटे
बोता रहेगा मौसम मौसम
लगता है जो होता आया
होता रहेगा मौसम मौसम
कर के मैली खूब चदरिया
धोता रहेगा मौसम मौसम
खुद को जब तक पा न सकेगा
खोता रहेगा मौसम मौसम
करनी फलेगी चाहे गंगा
गोता रहेगा मोसम मौसम
कितने जीवन बोझ समझकर
ढोता रहेगा मौसम मौसम
प्रेम फ़सल में कब तक फसली
तोता रहेगा मौसम मौसम