सोमालिया में दम तोड़ते हुए एक बच्चे का
हाथ थाम लिया है जेन फोण्डा ने
जेन फोण्डा बच्चे की आँखों में
मौत की परछाई को पहचानने की कोशिश कर रही है
और मौत को तेज़ी से बढ़ते हुए देख रही है
जेन फोण्डा के चेहरे पर दुख है
यह दुख हॉलीवुड की फ़िल्मों से
अलग क़िस्म का दुख है
छायाकारों का झुण्ड इस क्षण को
कैमरे में क़ैद कर रहा है
प्रति मिनट मरने वाले पन्द्रह बच्चों में
वह बच्चा भी शामिल है
जिसका हाथ जेन फोण्डा ने थाम रखा है
कुछ ही सेकेण्ड में सर्द होकर लुढ़क जाएगा
उस बच्चे का कोमल हाथ