Last modified on 27 दिसम्बर 2020, at 00:18

सौभाग्यवती / ब्रज श्रीवास्तव

सौभाग्य खड़े हैं
तंबाकू की दुकान पर
सौभाग्यवती उनकी सेहत के लिए
खोज रही है गिलोय की टहनी

सौभाग्य जी नाराज़ होकर झगड़ रहे हैं आफिस में
सौभाग्यवती जी घर में गा रहीं हैं भजन

सौभाग्य देख रहे हैं वाटस एप पर चुटकले
सौभाग्यवती जी कर रही हैं सुहागलें

सौभाग्य बैठ गए हैं खा पीकर
पैर स्पर्श कराने के लिए
सौभाग्यवती जी प्यासी हैं
बारह घंटे से।