|
घर के भीतर रखा पौधा
भारी हवा के कारण झुका हुआ है।
मेज़ पर ऐश ट्रे और तम्बाकू की थैली के बीच
गैस और बिजली के बिल।
एक चिड़िया चोंच मारती है गायक के सिर पर
(एक सी डी का खोल है )
मैं अपने कमरे में खलल डालता हूँ,
वह संकरा हो जाता है ।
अदृश्य हो गया है समुद्री जहाज़
कोने पर बैठी है रात
ओढे हुए गाढी हवा को।