Last modified on 6 नवम्बर 2009, at 01:30

स्त्रियाँ-3 / जया जादवानी

वह पलटती है रोटी तवे पर
और बदल जाती है पूरी की पूरी दुनिया
खड़ी रहती है वहीं की वहीं
स्त्री
तमाम रोटियाँ सिंक जाने के बाद भी।