Last modified on 26 अप्रैल 2012, at 13:18

स्त्री-पुरूष (19) / कमलेश्वर साहू


जिस समय पुरूष
तीतर-बटेर मार कर लौट रहा था
स्त्री गौरैय्या को दाने डाल रही थी
इस दृश्य के ठीक पीछे देखिये
बस ! जरा गौर से
स्त्री उन चिड़ियों को बचाना चाहती है
पुरूष जिन चिड़ियों को
मारकर खा जाना चाहता है !