Last modified on 12 मई 2017, at 16:43

स्त्री / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

रसोई ...दफ्तर
स्कूल ...अस्पताल
कल-कारखाने
खेत-खलिहानों में
चहकती ...महकती और
धधकती
अँधेरे से रोशनी कभी....पतझर से बसंत निचोड़ती
चली आ रही है युगों से
सुगन्धित करती हुई दुनिया को।