Last modified on 20 जनवरी 2010, at 12:55

स्त्री ही है / रंजना जायसवाल

वह स्त्री ही है
अलस्सुबह शुरू होता है
जिसका जीवन

दिन भर खटने के बाद
भूलना पड़ता है जिसे
रात को
अपनी थकान।