Last modified on 21 अप्रैल 2019, at 19:53

स्नान / काएसिन कुलिएव / सुधीर सक्सेना

वसन्ती भोर में
सूर्य की सुनहरी रश्मियों में
तुम नहा रही हो
अपने में मगन

सुनहले पाँव ...
मनोहर ग्रीवा — स्कन्ध
कितने प्यारे
कितने मनहर ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुधीर सक्सेना