Last modified on 24 मार्च 2012, at 13:56

स्नेह जल / मदन गोपाल लढ़ा


झुलसा हूँ
सूर्यनारायण की
तीक्ष्ण निगाहों से
भटका हूँ
आग उगलती लू में।

मैं मरूपुत्र
मरूभौम की
रेत का कण हूँ
माँ !
बरसा दो
स्नेह-जल