Last modified on 26 जून 2013, at 19:48

स्पर्श / रंजना जायसवाल

सेमल की कलियाँ वैसे तो साँवली हैं
पर सूर्य के परस से
वैसे ही लाल हो जाती हैं
जैसे सूखी-साँवली लड़कियाँ
ससुराल जाकर
गुलाब हो जाती हैं