आँखों को बन्द करते ही
ये जो तुम मुझको छूती हो,
जाने कितने
मुझ से जुड़े तुम्हारे तारों में
झंकार सी भर देती हो...
एक नमी बनकर
ठहर जाती हो
नयनों की कोरों में कहीं ...
एकाकी होता हूँ जब भी कभी,
उतर आती हो पलकों की कोरों से
मेरा साथ निभाने को तभी...
पलकों की कोरों में सिमटे
तेरी कमी के एहसास
मेरे बहुत करीबी है...
अक्सर छूकर मुझे
गीले से कुछ एहसास दे जाते है...
मानो मरूस्थल में
मेरी मरीचिका बनकर ही
तेरे हमेशा मेरे साथ होने की
एक आस जगा जाते है...