Last modified on 1 नवम्बर 2009, at 11:56

स्मृतियाँ / अजित कुमार

पगध्वनियाँ जितनी भी,
जब भी सुनाई दीं
मेरे ही जूतों की
घिसट रही गतियाँ थीं ।
आकृतियाँ जैसी भी,
जो भी दिखायी दीं
दर्पण में मेरे ही
मुख की विकृतियाँ थी ।
कितु आह । स्मृतियाँ ॥
-वे केवल तुम्हारी ही