Last modified on 4 जुलाई 2017, at 10:59

स्मृतियाँ / रंजना जायसवाल

मेरे बेरंग आँचल में
सुर्ख गुलाब की
कुछ पंखुरियाँ हैं
सुवासित है जिनसे
अस्तित्व मेरा