Last modified on 13 सितम्बर 2012, at 12:57

स्मृति / संगीता गुप्ता


झूमते पेड़;
इठलाते पत्ते
कोयल की कूक
गिलहरी का फुदकना
लगता है सब
कितना निरर्थक

जीने की ललक
नहीं जगातीं
गुलमोहर के
लाल फूलों से
लदी - फदी डालियां

नहीं उमगता मन
देख
अमलतास के
पीले फूलों को

एक सघन उदासी
जमती जाती है
परत - दर - परत
वह अपने भीतर
लौटती है
बहुत गहरे
जहॉं एक
तरल स्पर्ष की गरमाहट
शेष है