Last modified on 18 दिसम्बर 2020, at 00:41

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत / नवीन कुमार सिंह

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का करें निर्माण
स्वच्छता बन जाये अपने देश की पहचान

ना खुले में शौच करें ना करें सड़क को मैला
निकले जब बाजार हमारे हाथों में हो थैला

थूकना अब बंद कर दे सब सड़क पे पान
स्वच्छता बन जाये अपने देश की पहचान

साफ रखें हम गली मोहल्ला, नदियाँ और नहर
देश हमारा सोने जैसा चमके आठ पहर

मिलके सफल बनायें हम ये स्वच्छता अभियान
स्वच्छता बन जाये अपने देश की पहचान

साफ सफाई काम नहीं है यह केवल सरकारी
स्वच्छता से दूर रहेगी हमसे हर बीमारी

स्वस्थ रहकर हम करेंगे पूरे सब अरमान
स्वच्छता बन जाये अपने देश की पहचान