जल की
पारदर्शी आँखों में
नदी बनने के स्वप्न
नदी की
तरल आँखों में हैं
समुद्र बनने के स्वप्न
समुद्र की
तूफानी आँखों में हैं
बादल बनने के स्वप्न
बादल की
घुमड़ती आँखों में हैं
तृषित को तृप्त करने के स्वप्न
मेरी
आतुर आँखों में हैं
तुम्हारे लिए स्वप्न
जैसे
पृथ्वी की आँखों में है
सुख-स्वप्न।