Last modified on 12 मई 2017, at 14:30

स्वभाव / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

मुखौटा चाहे जिसका हो
धर्म का
राजनीति का
साहित्य-संस्कृति का
या प्रेम का
भेड़िया स्वभाव नहीं बदलता।