Last modified on 17 नवम्बर 2009, at 00:57

स्वर्ग / रामधारी सिंह "दिनकर"

स्वर्ग की जो कल्पना है,
व्यर्थ क्यों कहते उसे तुम?
धर्म बतलाता नहीं संधान यदि इसका?
स्वर्ग का तुम आप आविष्कार कर लेते।