Last modified on 9 जनवरी 2011, at 20:43

स्वर / केदारनाथ अग्रवाल

स्वर से
सितार और आदमी
देश-काल में पैरते हैं
स्वर का एक छोर
दूसरे छोर से जुड़ा है
बीच में
सितार और आदमी झूलते हैं
स्वर हुआ निःस्वर
न आदमी झूलता है
न सितार

रचनाकाल: २२-१०-१९७०