|
बच्ची, तुम्हारा स्वागत !
अब तुम्हारी बारी है जीने की ।
तुम्हारे लिए वे बिछा रहे हैं चेचक, खसरा,
कुकुरखाँसी, मलेरिया, टीबी, कैंसर
और भी बहुत कुछ
भूचाल, बाढ़ें, सूखा, और भी बहुत कुछ
टुकड़ा-टुकड़ा दिल, पियक्कड़ी,
और भी बहुत कुछ
लाठियाँ, क़ैदख़ानों के दरवाज़े,
और भी बहुत कुछ ।
बच्ची, तुम्हारा स्वागत !
अब तुम्हारी बारी है जीने की ।
तुम्हारे लिए वे बिछा रहे हैं शोशलिज़्म-कम्युनिज़्म
और भी बहुत कुछ ।
१० सितम्बर १९६१
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल