Last modified on 1 मई 2010, at 20:13

स्वीकृति / भारत भूषण अग्रवाल

बुझे नहीं
यह दिया

जो दिया
प्रभु ने

तो
श्रेय है
तुझी को
मुझे नहीं

रचनाकाल : 02 नवम्बर 1966