Last modified on 9 जुलाई 2015, at 19:33

हँसी / भास्कर चौधुरी

ऐसी हो हँसी
कि मुंद जाएँ आँखें
कि
आँखों के मुंदने से
दिखाई नहीं पड़ती है
भीतर की उदासी!!