Last modified on 9 मार्च 2009, at 06:07

हत्यारा / कैलाश वाजपेयी

बच्चा तितली पकड़ रहा है
बच्चा नादान है
होगा
बच्चे तो होते ही हैं
तुमने वह चीख भी
      देखी
नई तरह से क्या सुना
इस दृश्य को
बच्चा हत्यारा है
वह किसी फूल के
पैदा होने की संभावना
      ख़त्म कर रहा है.