Last modified on 28 जून 2017, at 19:16

हत्या / रेखा चमोली

इन दिनों मुझे चारों ओर सिर्फ खून दिखता है

घास के नन्हें पौधों को देखने को झुकती हूँ
तो उन पर
मजबूत बूटों से कुचले जाने के निशान देखकर
डर से सिहर जाती हूँ

किसी नन्हें फूल की तरफ खुश होकर हाथ बढाती हूँ
तो उसे मसला हुआ देख
सहम जाती हॅू

अगर हत्या सिर्फ शरीर की हो रही होती
तो मरना कितना आसान होता

मेरे दुश्मनों
मुझे मारने से पहले तुम
मारना चाहते हो
मेरे स्वपनों को
मेरी इच्छाओं को
मेरी खुशियों को
मेरी उमंगांे को
मेरे विचारों को

तुम सिर्फ मुझे नहीं मारना चाहते
अपने समय के सच को भी मारना चाहते हो
और मैं इसे दर्ज करना चाहती हूँ।