Last modified on 2 अगस्त 2010, at 00:36

हनुमान-इकतालीस / अजित कुमार

नभ में जो हनुमान बिराजे
जल में वे हनुमान बिराजे
थल में भी हनुमान बिराजे
निज तन पे परबत को साजे ।