बरस-दर-बरस
हमने बुने सुनहरे बादल
इन्द्रधनुष की पगडंडी पर
चले उम्र भर
गुज़रे चीड़ वनों
केसर घाटी से होकर
पोखर-ताल-नदी में उतरे
और हुए जल
वन-कन्याओं के कोरस का
गीत हुए हम
और कभी आँखों से उनकी
बरसे झमझम
हाँ, परियों के घर की भी
खड़काई साँकल
सूरज के सँग
किसिम-किसिम की ख़बरें बाँचीं
सपनों से भी बातें कीं कुछ
झूठी-साँची
ताकि रहें ये साँसें
थोड़ी-थोड़ी पाग़ल