Last modified on 28 जुलाई 2010, at 19:45

हमने भूख का यहां ऐसा आलम देखा / सांवर दइया

हमने भूख का यहां ऐसा आलम देखा।
खाली पेट पर पड़ता पांव जालिम देखा।

रात के घर रची जब दावत बड़े ठाठ से,
उसमें हमने सूरज को भी शामिल देखा।

हमारे घरों तक यह हवा भी नहीं आती,
उन सभी दयाबतदारों से हां, मिल देखा।

बस यूं ही ज़रा टटोल लीं आपकी जेबें,
लेना किसे, हमने तो आपका दिल देखा।

हर सांस कटती नहीं मामूली वारों से,
हमने चाकू देखा, चाकू का फल देखा।