हमारे समय में
जिनके पास कविता थी
उनके पास सपने नहीं थे
जिनके पास सपने थे
उनके पास समय नहीं था
कविता भी नहीं थी
समय से सपना ख़ारिज था
क्योंकि सबके पास एक ही सपना था
वही सबकी कविता में था
उसे उतारने की बातें कही गई
और उसे ही कविता कहा गया
लेकिन उसमें कविता नहीं थी
क्योंकि उसमें सपना नहीं था
वह सिर्फ़ समय थी
समय कविता नहीं होता
कविता समय के पार होती है
ऐसा मैं नहीं
वह आलोचक कह रहा था
जिसकी तूती बोलती थी
हमारे समय में
यानी हमारे समय में
कविता के नाम पर जिसकी तूती बोलती थी
वह आलोचक था
कवि नहीं
इसलिए कविता में कविता नहीं थी