Last modified on 10 फ़रवरी 2011, at 18:49

हमारे ही बीच / दिनेश कुमार शुक्ल

कटे हुए तरबूज की तरह
अपनी नग्नता में आहत
मुस्कुराती
फैशन रैम्प पर जो गई
वह हममें से ही किसी
आत्मा की आत्मजा है
उसकी मुस्कान के घाव को जानो

भयाक्रांत वाराह सा
पृथ्वी को रौंदता
दिहाड़ी पर क्वालिस दौड़ता
उन्मादी ड्राइवर जो गया
उस हिंसा में छुपे आत्महंता को पहचानो
हममें से किसी का छोटा भाई है वह

और वह भी
जो विश्व बाज़ार में
बेचे दे रहा है हमारा सब कुछ
यारो उस चालाक को पहचानो
हमारे ही बीच कहीं वह भी छुपा बैठा है
मुड़ी नीचे किये
प्रजातंत्र की ओट में