Last modified on 30 अक्टूबर 2017, at 11:36

हमें याद है / कुमार रवींद्र

यह घटना है बहुत पुरानी
                  हमें याद है
 
तुम बैठीं थीं उधर मेज के
तभी अचानक
हम दोनों का हाथ छुआ था
पता नही क्या हुआ
कि उसके बाद
सभी कुछ नया हुआ था
 
और बनी थी
सुनो, छुवन की तभी कहानी
                     हमें याद है
 
वर्षों बीते उस घटना को
किन्तु आज भी
वही छुवन ज़िंदा है भीतर
रच जाती है गीत देह के
उसी छुवन की
खुशबू आकर
 
रही छुवन वह
जन्मों-जन्मों की सहिदानी
                    हमें याद है
 
अब बी रोज़ वही करते हम
उसी छुवन को
हर पल जीते
घटना वह
इतिहास हो गयी
छुवन अभी भी मीठी, मीते
 
साथ जियेंगे
हम दोनों ने यह थी ठानी
                   हमें याद है