Last modified on 14 जुलाई 2012, at 19:35

हम- तुम / नवनीत नीरव


हम- तुम
मन की कोई बात बताओ मुझको तुम ,
रहती हो खामोश सदा अक्सर गुमसुम ,

कभी- कभी ही दिख पाती है मुस्कान तुम्हारी
दिल ही दिल मैं क्या बुनती रहती हो हरदम

यही सोचता रहता हूँ मैं कभी तो बातें होंगी
मन को हलकी करने वाली कुछ मुलाकातें होंगी

जज्बातों को काबू करना कोई तो सीखे तुमसे
उम्मीदों को ख्वाब बनाना कोई तो सीखे तुम से

आओ कोई बात करें और साथ चलें हम- तुम
एक नए सफर की शुरुआत करें हम- तुम.