मैं चीख़ कर बोला
हम आज़ाद हैं
अपनी कनपटी पर टिकी हुई
पिस्तौल को छुपाते हुए
उसने कहा
हम आज़ाद हैं
अभी -अभी लुटी
अस्मत के दाग़ शरीर से मिटाते हुए
फिर सबने कहा एक स्वर में
हम आज़ाद हैं
और डूब मरे चुल्लू भर पानी में
शर्म से
मैं चीख़ कर बोला
हम आज़ाद हैं
अपनी कनपटी पर टिकी हुई
पिस्तौल को छुपाते हुए
उसने कहा
हम आज़ाद हैं
अभी -अभी लुटी
अस्मत के दाग़ शरीर से मिटाते हुए
फिर सबने कहा एक स्वर में
हम आज़ाद हैं
और डूब मरे चुल्लू भर पानी में
शर्म से