हम आदमी नहीं / केदारनाथ अग्रवाल

हम
आदमी नहीं,
लिबास में
आदमी हैं।
यह लिबास
‘सरकसी’ जानवरों का है
जो
हमें
अपनी नसल का
समझते हैं।

रचनाकाल: १९-०९-१९६९

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.