Last modified on 4 जुलाई 2017, at 09:58

हम चुप रहेंगे / रंजना जायसवाल

हम चुप रहेंगे
यह जानकार भी
कि चुप्पी एक खतरनाक रोग है
हमें जीना है इज्जत से
और रहना है समाज में
हम आँखें ढँक लेंगे
कहीं अन्याय देखेंगे
बहरे बन जाएंगे
जब किसी की चीख सुनेंगे
हमें खुद को
और अपने प्रिय-जनों को देखना है
सच बोले क्या इसलिए
कि मूक कर दिए जाएँ
न्याय का पक्ष लें
कि अपंग कर दिए जाएँ
नहीं,हम चुप रहेंगे
भले ही इंसान न रहे हम
शैतानियत हमसे शर्माए
उस ईश्वर से क्यों डरें
जिसे हमने देखा नहीं