Last modified on 24 जून 2021, at 22:37

हम तो मुसाफ़िर हैं / पंछी जालौनवी

सफ़र तय करने के बाद
आगे एक और रास्ता है
जिसपे तुम ठहरो
या हम चलें
हम ठहरें या तुम चलो
इरादों से परे
हासिल ला हासिल की
परवाह किये बग़ैर
मुसलसल बस चलते रहना है
एक दुसरे को पाने का सफ़र
तो सर हुआ
एक दुसरे को ना खोने ख़लिश
बहुत फिराती है
ज़मीन थकन रुलाती है
मगर हम तो मुसाफिर हैं
हमें तो चलते रहना है ॥