Last modified on 18 अगस्त 2014, at 00:03

हम नहीं चाहतीं / मनीषा जैन

इस दुनिया में
क्या हम सब
डर-डर कर
कर पायेंगे प्यार
क्या हम सब
खुल कर हंस पायेंगी
बच्चों जैसी निश्चल हंसी
हंसी क्यों छिन जाती है हमसे
ऐसी दुनिया
हम नही चाहतीं।