Last modified on 5 फ़रवरी 2017, at 17:16

हम नहीं चाहते / मनीषा जैन

हम नहीं चाहते
रक्तपापात
हिंसा
नाउम्मीदी
चीख
मातम की पुकार
अपने सीने में

हम चुपचाप करना चाहते हैं
एक निवेदन
एक उजली सुबह का
एक उजले भरोसे का।