हम यहीं रहते हैं
न पूछो : कहाँ ?
मनस्वी आकाश
के नीचे,
- नदिया
पहाड़ों के बीच,
दुधार नदियों के साथ,
- खेलते,
- कूदते,
हँसते-गाते,
जीते ।
कोई है
- जो हमारी
बराबरी कर सके !
हम यहीं रहते हैं
न पूछो : कहाँ ?
मनस्वी आकाश
के नीचे,
पहाड़ों के बीच,
दुधार नदियों के साथ,
हँसते-गाते,
जीते ।
कोई है
बराबरी कर सके !