जलता है हर साल रावण
अब तक मरा नहीं
बारी है अब अपनी
जला के खुद को देखते हैं
कहीं हमीं
वही रावण तो नहीं
राज-लालसा खातिर
विभीषण बन बैठा हो
हमारी तृष्णा की भीतरी परतों में
-0-
जलता है हर साल रावण
अब तक मरा नहीं
बारी है अब अपनी
जला के खुद को देखते हैं
कहीं हमीं
वही रावण तो नहीं
राज-लालसा खातिर
विभीषण बन बैठा हो
हमारी तृष्णा की भीतरी परतों में
-0-