Last modified on 22 जून 2019, at 00:14

हम हैं अगणित / अरविन्द पासवान

बिंदु
रेखा
त्रिभुजाकार
चतुर्भुजाकार
घनाकार
पृष्ठकार
गोलाकार
कोणाकार
बेलनाकार

वे हुमसे हमारा
आकार चाहते हैं
कुछ उसी तरह

वे चाहते हैं
उस आकार की परिभाषा परिमिति क्षेत्रफल
ऊँचाई लम्बाई और तल की गहराई
कर्ण-विकर्ण घेरा व्यास और अर्द्धव्यास का सम्पूर्ण गणित
कुछ उसी तरह

हम तो भईया
बहता जल, बहते पवन हैं
निराकार, अगणित
कुछ इसी तरह