नाम -हरीश बी. शर्मा
पुत्र - स्व.श्री बुलाकीदास शर्मा
जन्म - 9 अगस्त, 1972, कोलकाता
कर्मस्थली - बीकानेर
हाल - हनुमानगढ़
शिक्षा - एमए, हिंदी, स्नातक-पत्रकारिता व जनसंचार
कार्य - पत्रकारिता (दैनिक भास्कर, हनुमानगढ़ कलस्टर एडीशन प्रभारी)
रुचि - राजस्थानी और हिंदी में नाटक, कहानी, कविता लेखन।
- राजस्थानी में कविता संग्रह ‘थम पंछीड़ा’ किशोर कथा संग्रह ‘सतोळियो’ हिंदी कविता संग्रह ‘फिर मैं फिर से फिरकर आता’ और नाटक संग्रह ‘गोपीचंद की नाव और देवता’।
पूर्णांकी नाटक - ‘भोज बावळौ मीरां बोलै’, ‘ऐसा चतुर सुजान’ ‘गोपीचंद की नाव’ ‘पनडुब्बी’
लघु नाटक - ‘देवता’ ‘सराब’ ‘सलीबों पर लटके सुख’ ‘हरारत’ ‘अथवा कथा’ ‘एक्सचेंज’ ‘जगलरी’ ‘आंगन भयो बिदेस’ ‘एलओसी’ ‘कठफोड़ा’ ‘मेरा कुछ सामान’ ‘प्रारंभक’ आदि।