Last modified on 11 अक्टूबर 2007, at 19:05

हरी मेरे जीवन प्रान अधार / मीराबाई

राग हमीर

हरी मेरे जीवन प्रान अधार।
और आसरो नाहीं तुम बिन तीनूं लोक मंझार॥

आप बिना मोहि कछु न सुहावै निरख्यौ सब संसार।
मीरा कहै मैं दासि रावरी दीज्यो मती बिसार॥

शब्दार्थ :- आसरो = सहारा। मंझार =में। रावरी =तुम्हारी।